E-learning - New Delhi, Delhi, India
Kredoz का वैसे तो कोई सीधा शाब्दिक अर्थ नहीं है, परन्तु यह जर्मन भाषा के शब्द Kredo से लिया गया है जिसका अर्थ विश्वास की स्वीकारोक्ति होती हैं –अतः हमारा उदेश्य एक शिक्षा संस्थान के रूप में सम्पूर्ण भारत में स्थानीय भाषा में अध्ययन सामग्री के साथ साथ सरल विश्लेषण ( विडियो ,ऑडियो , एनीमेशन और ग्राफ़िक्स के मध्यम से ) प्रदान करना हैं , तथा टेस्ट सीरीज और क्विज के मध्यम से छात्रों की तैयारी की अबलोकन करके उनको परीक्षा के लिए तैयार करना हैं –वर्तमान समय में सूचना की अधिकता और उनका सरल प्राप्ति को देखते हुए , सरल और परीक्षा उपयोगी सामग्री उपलब्ध करना हमारा महत्वपूर्ण उद्देश्य है , जिसके लिए हम क्या नहीं करना है उस पर अधिक ध्यान दिया जाता हैं