Online Media - Prayagraj, Uttar Pradesh, India
लाइव न्यूज हिन्दी वेब पोर्टल उत्तर प्रदेश की खबरों का एक मात्र सर्वोत्तम एवं सर्वोत्कृष्ठ प्रमाणिक हिन्दी डिजिटल डेली है। यहाँ खबरों का सिलसिला थमता नहीं है। यह इलाहाबाद व लखनऊ की खबरों को आप तक केवल एक क्लिक में पहुँचाता है। साथ ही साथ इसमें उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों जैसे- प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, अमेठी, रायबरेली, कौशाम्बी, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर, मेरठ, आगरा और गाजियाबाद आदि जिलोू की खबरों को भी प्रमुखता से शामिल किया जाता है। प्रदेश की क्राइम व राजनीति की अहम खबरों के अलॉवा इसमें देश-विदेश से जुड़ी क्राइम, राजनीति, मनोरंजन, धर्म-कर्म, लाइफस्टाइल, रोचक जानकारियां तथा खेल व व्यापार जगत की खास खबरों को विशेष स्थान दिया जाता है।आप अपने आस-पास की समस्याओं से जुड़ी खबरों को हम तक सीधे भेज सकते हैं। जिसको ‘हमारी खबर‘ के अन्तर्गत आपके नाम व फोटो के साथ पोर्टल मे प्रमुख स्थान दिया जाएगा। ऐसे कई मायनों मे यह वेब पोर्टल बेहद अहम है। जिस कारण आम जनमानस में इसकी लोकप्रियता बढ़ी है और डिजिटल खबरों की दुनियां में लोगों की पहली पसन्द बना है।लाइव न्यूज से जुड़े रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट livenewshindi.com पर विजिट करें या फिर हमारा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अल़ॉवा सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, टि्वटर और यूट्यूब पर भी आप हमें फॉलो कर सकते हैं।
Amazon CloudFront
Amazon Elastic Load Balancer
Amazon AWS