Media Production - , , India
टीम लाइव लॉ अपार खुशी और हर्ष के साथ ये घोषणा कर रहा है कि हमें इस बात का गर्व है कि 15 जून से हमने बदलाव किया है। बाकी लीगल न्यूज पोर्टल के मुकाबले हमने छोटे समय में ही काफी सम्मान और लोगों का भरोसा अर्जित किया है। लीगल न्यूज पेज में महत्वपूर्ण और विश्वसनीय श्रोत के सहारे हमने लीगल न्यूज पेश किया है। शिक्षाविद, वकील और स्टूडेंट की सहायता से लाइव लॉ ने ज्यादा बेहतर व विशुद्ध तरीके से लीगल अपडेट किया है। साथ ही लीगल अपडेट एप और जजमेंट व लॉ से संबंधित जानकारी के लिए सर्च इंजन पेश किया है। लाइव लॉ रूल ऑफ लॉ का हिमायती है और संवैधानिकता का पक्षधर है जो लोकतंत्र की बुनियाद है। चूंकि देश में बड़ी संख्या में हिंदी भाषी लोग हैं ऐसे में हमने ऐसे लोगों के बारे में विचार किया। हम उम्मीद करते हैं कि लाइव लॉ का हिंदी एडिशन जस्टिस डिलिवरी सिस्टम जो परेशानी से गुजर रहा है उसे उजागर करने में सक्षम होगा साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि के बारे में मुखर होकर बातों को रखेगा। हमारी सक्षम हिंदी टीम बेहतरीन काम कर रही है और समकालीन ऑन लाइन जर्नलिज्म के तहत लीगल न्यूज नेटवर्क के लिए त्वरित प्रयास कर रही है। हमारा प्रयास है कि न्यूज विशुद्ध हो और बिना पक्षपात किए एक्सपर्ट व्यू, व्यापक मुद्दे, लीगल आंकलन और लीगल मुद्दों को पेश करें। यही उम्मीद है कि इंग्लिश लाइव लॉ की तरह हिंदी एडिशन वलोगों का विश्वास जीतेगा।