Online Media - Ajmer, Rajasthan, India
मरुधरा टुडे एक क्षेत्रीय मीडिया, ब्रांडिंग और प्रौद्योगिकी मैग्जीन है। मरुधरा टुडे पत्रकारिता के क्षेत्र में युवाओं का एक छोटा सा प्रयास है। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर मंडरा रहे खतरे को समझते हुए अपने स्तम्भ को बचाने के लिए हमारी एक कोशिश है मरुधरा टुडे।मरुधरा टुडे में ताजा समाचार, राजनीति, व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, सामाजिक मुद्दों, उद्यमशीलता, नेतृत्व और समृद्ध जीवन शैली से जुड़े समाचार और जानकारियों प्रकाशित की जाती है। मरुधरा टुडे का मिशन आज के ताजा हालातो और प्रौद्योगिकियों के बारे में बताना है। हम निर्णय निर्माताओं, प्रशासनिक अमलो, राजनेताओं और युवाओं को दुनिया बदलने के बारे में जानकारी देते है। मरुधरा टुडे राजस्थान की तेजी से बढ़ती न्यूज़ मैग्जीन है। हम कोशिश करते है कि हमारे पाठक ऐसी खबरो को पढ़े जिससे उनका मानसिक विकास हो। सकारात्मक, सुचनाप्रध और बौद्धिक क्षमता बढ़ाने वाली खबरों को हम महत्व देते है। हम कोशिश करते है कि हमारे हर नए अंक में कुछ खबरे ऐसी भी हो जिन्हें अखबार या फिर टीवी में किन्ही कारणों से जगह नहीं मिल पाई हो। वेसे तो नकारात्मक खबरों से हम पाठको का सरोकार नहीं समझते है लेकिन सरकार और प्रशासन को समाज में फैली गन्दगी से अवगत कराना भी हमारा दायित्व और जिम्मेदारी है।मरुधरा टुडे आज राजस्थान के राजनीतिक और व्यापार जगत के नेताओं के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। हमारी सामाजिक नैतिकता हमें पत्रकारिता के मंच पर सक्षम बनाता है। प्रदेश में मरुधरा टुडे के पास 20 युवा सहयोगियों की टीम है। जिसमे लेखकों, पत्रकारों, विशेषज्ञ, डिजाइनर, फोटोग्राफर और योगदानकर्ताओं का नेटवर्क शामिल है।Thanks & RegardsMT MEDIAEmail :- editor@marudharatoday.com , marudharatoday@gmail.comWhatsApp:- 7665761777
Google AdSense
Google Cloud Hosting
Mobile Friendly