Writing & Editing - , Uttarakhand, India
वर्तमान में The Sahitya (formerly known as iBlogger) सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला पोर्टल है, जिसे पाठकों, लेखकों, साहित्यकारों और ब्लॉगरों द्वारा बहुत ज्यादा प्यार मिलता रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए The Sahitya को ब्लॉगरों, लेखकों, साहित्यकारो के लिए उपलब्ध कराया गया है। मतलब कि अब कोई भी लेखक, ब्लॉगर या साहित्यकार The Sahitya पर रजिस्ट्रेशन कर स्वयं ही अपनी रचनाएं प्रकाशित कर सकते है।हम हिन्दी दुनिया के विभिन्न साहित्यकारो, लेखकों, ब्लॉगरों द्वारा The Sahitya पर प्रकाशित की गई सामग्री को देश-दुनिया के पाठकों के बीच शेयर करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित और सम्मानित करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है।The Sahitya की स्थापनाThe Sahitya (formerly known as iBlogger) की स्थापना अगस्त 2015 में विभिन्न पाठ्य ब्लॉगों और रोचक साहित्य को शेयर कर पाठकों के लिए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। ताकि पाठकों को अच्छे साहित्य एवं ब्लॉगों को पढ़ने के लिए ढूंढ़ना न पड़े। इसके अलावा The Sahitya पर ब्लॉग की तकनीकियों से संबधित विषयों की जानकारियां भी प्रकाशित की जाती है। वर्तमान में जुलाई 2017 से The Sahitya का संचालन एवं प्रबंधन प्राची डिजिटल पब्लिकेशन द्वारा किया जा रहा है।
reCAPTCHA
Facebook Widget
WordPress.org
Google Font API
Google Tag Manager
Mobile Friendly