Writing & Editing - Bhubaneshwar, Odisha, India
"अभिव्यक्ति" का अर्थ है-‘खुद के विचारों को व्यक्त करना '। व्यक्तित्व के समायोजन के लिए मनोवैज्ञानिकों ने अभिव्यक्ति को मुख्य साधन माना है। इसके द्वारा मनुष्य अपने मनोभावों को प्रकाशित करता है एवं अपनी भावनाओं को रूप देता है।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर की ‘साहित्य समिति' अभिव्यक्ति का मुख्य लक्ष्य संस्थान के छात्रों को एक सार्थक मंच प्रदान करना है जिसके माध्यम से वो अपने विचारों, भावों एवं कल्पनाओं को संवाद, लेख, कविता, व्यंग, निबंध आदि माध्यमों में व्यक्त कर सकें । इसके साथ साथ समिति का उद्देश्य संस्थान में साहित्य के स्तर का विकास तथा लोगों में हिंदी साहित्य के प्रति रुझान को बढ़ाना भी है। समिति संस्थान में साहित्य लेखन एवं वाचन को प्रोत्साहित करने के लिये प्रतिबद्ध है तथा संस्थान के छात्रों को रचनायें लिखने के लिए हमेशा प्रेरित करती है।प्रत्येक वर्ष समिति संस्थान में अनेक प्रतियोगिताएं जैसे वाद-विवाद, कविता-लेखन एवं प्रस्तुतीकरण, रचनात्मक लेखन, याद वतन की, संरचना गणतंत्र की, जैसे कई रोचक एवं मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करती है। इसके अतिरिक्त हिंदी पखवाड़ा (15 दिवसीय कार्यक्रम) के दौरान छात्र कवि सम्मलेन, मेरी कृति, आवाज़ दिल की, बस ये पल, काव्य सरिता ( कवि सम्मलेन ) आयोजन करती है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा कार्यशालायें आयोजित की जाती हैं।अभिव्यक्ति ‘साहित्य समिति' की स्थापना सितंबर 2015 में हुई । समिति स्थापना में निम्नलिखित छात्रों नें अहम भूमिका निभाई :-संस्थापक :- विवेक प्रताप सिंहसह संस्थापक :- अनुराग वर्मा, शशांक शेखर