डेरी ज्ञान "एक संस्था जो किसानो की तरफ से किसानो के लिये काम कर रही हैं" "स्वागत हैं आप सभीका भारत के एकमात्र 24/7 लाइव पोर्टल डेरी ज्ञान मैं"भारत की वर्तमान जलवायु और पर्यावरण परिस्थितियों को देखते हुए यहाँ खेती करना या उससे संबंधित ब्यबसाय करना उतना आसान नहीं रहा जितना की पूर्व मैं हुआ करता था।इन बातों को ध्यान मैं रखते हुए हमने कृषक भाइयों के लिए ऑनलाइन किसान सेवा पोर्टल "डेरी ज्ञान" नाम से लांच किया हैं जो की पूर्णतया निःशुल्क हैं।इस किसान सेवा पोर्टल मैं कृषि और डेरी से संबंधित समस्याओं का निवारण किया जाता हैं,इस निःशुल्क सेवा द्वारा हम किसान भाइयों को उन वंचित सुविधाओं से अवगत और उन सेवाओं को प्रदान करना चाहते हैं जो उनको आसानी से प्राप्त नहीं हो पति हैं।हमारा एक मात्रा लक्ष्य भारतीय किसानों को सम्पन्न और कृषि को पारंपरिक तरीके से स्वस्थ और उन्नत बनाना हैं।आइये मिलकर भारत को फिर से समृद्ध और सम्पन्न बनाएं और इस नेक कार्य मैं सहभागी बन लोगो को जागरूक करे।